After the announcement of the Rajasthan assembly elections, Congress President Rahul Gandhi reached Dhaulpur in Rajasthan and started the election campaign.Rahul Gandhi targeted PM Modi at Dhaulpur rally. Rahul said that PM Modi has problems in waiving the debt to the farmers.But the country's fugitives have waived 3.5 lakh crore of debt. #RajasthanElection2018 #RahulGandhi #Dholpur
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के धौलपुर पहुंचे और चुनाव अभियान की शुरुआत की.इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धौलपुर की रैली में पीएम मोदी पर निशाना. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी को किसानों को कर्ज माफ करने में तकलीफ होती है.लेकिन देश के भगोड़ों का 3.5 लाख करोड़ कर्ज माफ कर दिया.